माँ-बाप सफल व्यक्ति की जड़े

जिनके माँ-बाप उनसे प्रसन्न न हों , वे लड़के अपने क्षेत्र में भले ही सफल व्यक्ति बन जाएँ , वे अपने पारिवारिक जीवन में कभी सुखी नहीं रह सकते हैं। इसलिए कौन मनुष्य कितना सफल व्यक्ति है़ , यह जानने के लिए , वह कितना सुखी है़ , यह देखना आवश्यक है़। सभी सफल व्यक्ति सुखी व्यक्ति नहीं होते हैं क्योंकि उनके , उनके माँ-बाप के साथ अच्छे संबंध नहीं होते हैं। माँ-बाप उस सफल व्यक्ति की जड़े है़। वह बिना माँ-बाप की सहायता से सफल व्यक्ति हो सकता है़ लेकिन वह सुखी व्यक्ति नहीं हो सकता है़। 

हिमालय का समर्पण योग ५ , पृष्ठ :२८२

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी