अनुरागजी का सन्देश

।। जय बाबा स्वामी ।।
मेरे सभी साधक भाई बहनों को मेरा नमस्कार,
इस साल प. पू. स्वामीजी के आशीर्वाद से, गुरुपूर्णिमा महाशिविर का आयोजन ७,८,९ जुलाई के दौरान रखा जाएगा । पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री गुरु दर्शन कार्यक्रम का भी आयोजन होगा ।
वे साधक जो गुरुपूर्णिमा महाशिविर में भाग लेना चाहते है, कृपया अपने ट्रेन, बस या फ़्लाइट की बूकिंग्स निम्न लिखित बातों को ध्यान में रख के करें ।
- ७ जुलाई को ठीक ९ बजे से कार्यक्रम शुरू होगा, जिस कारण सुबह ७ बजे से पूर्व आपको काउंटर रेजिस्ट्रेशन पूर्ण करना होगा । आप चाहे तो एक दिन पूर्व भी आप काउंटर पर आ सकते है ।
- ९ जुलाई को दोपह १२ बजे कार्यक्रम समाप्त होगा, भोजन प्रसाद के पश्चात आप प्रस्थान कर सकेंगे ।
कृपया आपका कार्यक्रम इसी अनुसार बनाए ।
जो साधक गुरुपूर्णिमा महाशिबिर में भाग नहीं ले पा रहे उनके लिए गुरुदेव की असीम कृपा में श्री गुरु दर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।
- इस कार्यक्रम का आयोजन ९ जुलाई को शाम ४ बजे से शुरू होगा । यह कार्यक्रम सभी के लिए खुला होगा । सभी इच्छुक भाई बहनों से विनती है कृपया इस अनुसार schedule बनाए ।
साधकों से मुझे कुछ प्रश्न आएँ है जिसमें मधुचैतन्य में गुरुपूर्णिमा की अलग dates है ऐसा बताया गया है । गुरुपूर्णिमा ७,८,९ जुलाई ही होगी । misprinted dates होने के कारण जो भी confusion आप सब को हुआ इसके लिए हम क्षमा प्रार्थी है, परंतु में समर्पण कैलेंडर में सही dates अंकित है । 🙏🏻
आप सभी इस कार्यक्रम का भरपूर लाभ ले एवं हर आत्मा तक गुरुदेव का चैतान्यपूर्ण आशीर्वाद पहुँचे इसी इच्छा के साथ....
जय बाबा स्वामी ...
😊
आपका
अनुराग

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी