ध्यान सेंटर


समाज में रहते हुए कभी भी मोक्ष प्राप्ति नही हो सकती ।आपको सामूहिकता में जाना पड़ेगा ।कई बार आदमी जब भटकता है न , तो सबसे पहले सेंटर से छूटता है । और इसको बुद्धि तर्क देती है तू घर जाकर ध्यान कर । तेरा ध्यान आजकल अकेले में बहुत अच्छा लगता है । और धीरे -धीरे वो सेंटर से छूटता जाता है । और जैसे सामूहिकता से छूटा तो धीरे -धीरे सभी में से छूट जाता है । इसलिए सेन्टरोन्को कभी मत छोडो । सेंटर पे नियमित ध्यान करो ही । तो सामूहिक ध्यान ही मोक्षप्राप्ति का सब से आसान मार्ग है जो समाज में रहके प्राप्त किया जा सकता है ।









Comments
Post a Comment