नेपाल टूरिज्म बोर्ड के साथ स्वामीजी और गुरुमा की ७ जून की मीटिंग के मुख्या अंश
🌸 जय बाबा स्वामी 🌸
स्वामीजी ने उनसे कहा की स्वामीजी का इस वर्ष कनाडा , सिंगापुर और साउथ अफ्रीका का दौरा है -इस में NTB स्वामीजी का कार्यक्रम इन देश में आयोजन कर प्रचार कर सकते है।
NTB : स्वामीजी ने जैसे डॉक्टर वर्ष और रक्षक वर्ष घोषित कियाथा - क्या आप २०२० को नेपाल वर्ष कर सकते है?
२०२० का campaign - Nepal a center of Spritualism (नेपाल - अद्यात्मिक्ता का केंद्र )
नेपाल में आप योग का कुछ शुरू कर सकते है?
नेपाल और समर्पण ध्यान मिल कर क्या कर सकते है?
नेपाल सर्कार की तरफ से इस अभियान में वे मदद कर सकते है l
गुरुमा ने उनसे कहा की वे पहाड़ में कोई आश्रम की जगह दे सकते है।
महेश जी ने सुझाव कोई spiritual trade mart जैसा नेपाल में करे
जर्मनी जैसा ३ दिवसीय रिट्रीट का सुझाव दिया उन्हें हमने l
सचिव जी ने कहा - की उनका विचार है नेपाल की संस्कृति और प्रकृति की धरोहर है - इसके साथ आध्यात्मिकता को जोड़ने की स्वामीजी मदद चाहते ।
वे टूक समय का नहीं सोच रहे - वे लम्बे समय तक इस से नेपाल का फायदा कैसा हो ऐसा सोच कर सवामीजी का गाइडेंस और मदद चाहते है।
वे चाहते है की नेपाल संस्कृति का केंद्र बने
युवा की उन्नति कैसे हो - इस बारे में भी हम कार्य करे l
उन्होंने इच्छा व्यक्त की कि स्वामीजी २०२० में नेपाल पधारे और यहाँ कार्यक्रम करे l
इसके लिए वे स्वामीजी को डेट प्रोपोज़ करेंगे - पूर्णिमा के दिवस के पास l
8/6/2019
Comments
Post a Comment