21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। सामान्यत: योग का अर्थ आसन और प्राणायाम से ही लगाया जाता है जो कि हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा है किन्तु शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य एवं सन्तुलन के लिए भी नियमित योगासन करना अत्यंत लाभदायक है।
समर्पण ध्यानयोग परमात्मा की अनुभूति पर आधारित अत्यंत सरल और समग्र योग संस्कार है जिसके माध्यम से सभी जन अपने अंदर छिपी हुई परमात्मा की शक्ति का अनुभव कर सकते हैं। आज पूरे विश्व के लोग अपने अन्दर की छिपी हुई ईश्वरीय शक्ति का अनुभव कर रहे हैं और शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ अपनी सर्वांगीण प्रगति भी कर सकते हैं तथा कर रहे हैं, एक सन्तुलित एवं आनंदमय जीवन जी रहे हैं।
समर्पण ध्यानयोग को आज विश्व में कई देशों के लोगों ने अपनी जाति, धर्म, भाषा की सीमा से परे होकर अपनाया है। आज कई देशों के लोग समर्पण ध्यानयोग के माध्यम से आत्मिक रूप से एक दूसरे के करीब आ रहे हैं जिससे वसुधैव कुटुम्बकम की कल्पना साकार होती नजर आ रही है।
समर्पण ध्यानयोग संस्कार को हिमालय के कई ऋषि-मुनियों ने अनेक वर्षों की साधना के बाद विकसित किया है और सर्व सामान्य मनुष्य के लाभ हेतु इसे समाज तक पहुंचाया है।
आइए योग दिवस के दिन हम सब लोग भी नीचे दी गई लिंक के माध्यम से ठीक शाम 5 बजे समर्पण ध्यानयोग संस्कार के जीवंत प्रसारण से जुड़ें। अपने परिवार एवं मित्रों को भी जुड़ने के लिए प्रेरित करें। समर्पण ध्यानयोग के माध्यम से विश्व की अनेक पवित्र आत्माओं के साथ जुड़ने का यह एक सुनहरा अवसर है।
Date:- 21-06-2018,
Time:- 05:00 pm (IST)
Link:
www.journey2innerpeace.com
https://facebook.com/journey2innerpeace/
Comments
Post a Comment