महत्वपूर्ण सुचना

१) कृपया , ध्यान दें कि प्रार्थनाधाम के पुराने टेलिफोन नं.६५०५५५ और ६५१५५५ अब सेवा में नहीं हैं।

२) अब से
www.samarpanmeditation.org वेबसाईट पर २४*७ PRAYER CENTRE पर प्रार्थना दर्ज की जा सकती है।

३) फिलहाल , प्रार्थना सिर्फ हिंदी या अंग्रेजी भाषा में ही दर्ज की जा सकती है।

४) कृपया , अपनी प्रार्थना दिन में केवल एक बार ही दर्ज  करें। एक ही प्रार्थना , कृपया , बार-बार दर्ज ना करें।

५) *आपातकालीन स्थिति (Emergency) में* मोबाईल नं. *(+९१) ९५७४६५१५५५* पर प्रार्थना दर्ज कराई जा सकती है।

६) किसी समस्या निवारण के लिए १५-१५ दिन के अंतराल से प्रार्थना केवल तीन बार ही दर्ज करें। प्रार्थना का सफल होना आपके संपूर्ण विश्वास और श्रद्धा पर निर्भर करता है।

७) वेबसाईट पर फीडबैक लिंक पर कृपया अपने सुझाव और प्रार्थना होने के बाद अपना प्रतिभाव अवश्य दें। प्रार्थना दर्ज करने के बाद समस्या के समाधान के विषय में आप अपना अनुभव भी फिडबैक में लिख सकते हैं या edit.madhuchaitanya@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं।

८) वर्ष २०१७ में कुल मिलाकर ८३,११९ प्रार्थनाएँ दर्ज हुई थीं जिसमें से ५५०९ आपातकालीन प्रार्थनाएँ थीं। ३००० लोगों ने धन्यवाद देकर अपना प्रतिभाव व्यक्त किया।

*मधुचैतन्य मार्च-अप्रैल २०१८*

*॥जय बाबा स्वामी॥*

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी