प्रकृति सबको बढ़ने का समान अवसर देती हैं
जंगल में अच्छे वृक्ष भी होते हैं , खराब वृक्ष भी होते हैं । प्रकृति सबको बढ़ने का समान अवसर देती हैं । कौन किस दिशा में बढ़ता हैं , वह उस वृक्ष कें ऊपर निर्भर करता हैं । इसीलिए परमात्मा जब कृपा करता हैं तो वह सब पर समान करता हैं । उस की कृपा का कौन कैसा उपयोग करता है , यह उस पर निर्भर होता है । जीवन में परमात्मा सभी मनुष्यों को आध्यात्मिक प्रगति कें समान अवसर देता है , परंतु मनुष्य की लेने की स्थितियाँ अलग -अलग होती है । प्रत्येक मनुष्य को जीवन में समान अवसर प्राप्त होते है ।
- - - - - - 🔱- - - - - -
पूज्य ब्रह्मानंद स्वामी
ही .का .स .योग .--१
Comments
Post a Comment