मनुष्य का जीवन

मनुष्य का जीवन भी ऐसा ही है | नाव की तरह जब " मैं" के कम पानी में होता है तो जीवन कठिन मालूम होता है ,पर जब परमात्मा को समर्पित होता है तो सामूहिक शक्ति की मुख्य धारा में आ जाता है और जीवन आसान हो जाता है | वहाँ नाव चलानी पड़ती है ,यहाँ नाव स्वयं ही चलती है | फिर अपने प्रयत्नों का कोई स्थान नहीं होता | नाव चलती रहती है, नदी की मुख्य धारा के अनुसार ही बहती है |

हि.स.यो.२/३८

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी