गूरूकार्य

हमारे  दीपक  की  बाती  को  जो  तेल  मिलना  चाहिए  था , वो  तेल  तो  गूरूकार्य  से  ही  मिलता  है । हमने  किसी  और  साधक  की  सहायता  की  तो  भी  एक  गुरुकार्य  हुआ । हमने  किसिको  सही  मार्ग  दिखाया - गूरूकार्य  हुआ । हम  अपनी  कार्यक्षेत्र  में  सही  रास्ते  पर  चले - गूरूकार्य  हुआ । हम  जीवनभर  सकारात्मक  रहे - गूरूकार्य  हुआ । हमने  देश  की  प्रगती  में  अपना  एक  कदम  बढ़ाया गूरूकार्य  हुआ । हमने  बच्चों  को  अच्छे  संस्कार  दिए --गूरूकार्य  हुआ । हमने  बच्चें  को  सही  मार्ग  दिखाया, गूरूकार्य  हुआ । गूरूकार्य  केवल  शिविर  करने  में  नही , गूरूकार्य  केवल  शिविर  के  आयोजन  में  नही  है , गूरूकार्य  केवल  किसी  उत्सव  के  आयोजन  में  नही  है । सारा  जीवन  ही  गूरूकार्य  है । सत्यमार्ग  पर  चलना  गूरूकार्य  है ।

   वंदनिय गुरुमाँ
     गुरुपुर्णिमा
        २०१४

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी