प.पू. गुरुदेव ( सूक्ष्म एवं स्थूल) के तस्बीर में बदलाव... अयोग्य
प्रश्न 56 : मॉं, हम अक्सर देखते हैं कि कुछ साधक भाव में आकर पूज्य स्वामीजी के फोटो के साथ कुछ एडिटिंग करके तरह-तरह के फोटो सोशल मीडिया पर रखते हैं, जैसे दो बाघों के बीच पूज्य स्वामीजी का आशीर्वाद देते हुए फोटो, गुरुदेव के सूक्ष्म शरीर के फोटो में मस्तिष्क के ऊपर शेषनाग दिखाया हुआ फोटो वगैरह । मॉं, क्या ऐसा करना योग्य है ? (शैलेश रूडानी)
प्रिय शैलेश जी,
अनेक आशिर्वाद !
शैलेश जी, आज के समय में साधक, कम्प्यूटर का उपयोग अपनी रचनात्मकता तथा कल्पनाशीलता से स्वामीजी की तस्वीरों को नया रूप देते हैं । ऐसा करते समय उनका भाव गलत नहीं होता । किंतु प्रश्न यह है कि ऐसा करना योग्य है क्या ?
उत्तर है - नहीं, ऐसा नहीं करना चाहिए । आप गुरुदेव को किस रूप में देखते हैं, वह आपका नजरिया है किंतु तस्वीर से छेड़छाड़ करना सर्वथा अनुचित है । और तस्वीर में बदलाव कर उसे सोशल मीडिया पर डालना तो बहुत ही गलत है ।
हम सभी जानते हैं गुरुदेव सभी धर्मों से परे हैं । सभी उपासना पद्धतियों का सम्मान करने वाले तथा सबको आत्मधर्म की प्रेरणा देने वाले स्वामीजी की तस्वीर को किसी धर्म विशेष से जोड़ना गलत होगा । अतः सभी साधक संयमित रहे । स्वामीजी की छबि ह्रदय में चाहे जिस रूप में बसाएं, किंतु स्थूल रूप से न तो तस्वीर से छेड़छाड़ करें और ना ही सोशल मीडिया पर डालें ।
आपने एक अच्छे विषय की ओर सबका ध्यान आकृष्ट किया, आपको धन्यवाद ! आपकी आध्यात्मिक प्रगति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूॕंं |
जय बाबा स्वामी !!!
आपकी,
गुरुमाँ✍
मधुचैतन्य : मार्च,अप्रैल-2019
Comments
Post a Comment