Posts

Showing posts from 2019

🌺तन , मन और धन का समर्पण🌺

(१) 'तन' का समर्पण* ■ प्रथम समर्पण *'तन'* का होना चाहिए। ••● *'तन' के समर्पण से मेरा आशय है जो भी शरीर को सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं , उसमें खुश रहो। सभी स्थानों पर गुरुसान्निध्य का अन...

Q & A

गुरुदेव आपने सिंगापुर के एक प्रवचन में कहा था के अपने पास के ५ व्यक्ति को देखो । जैसे वह हे वैसे तुम हो । और अगर कोई नकारात्मक या डिप्रेसड हे तो उनसे दूर रहे । चाहे वह हमारे कित...

🌺 आज के युवाओं की समस्याएँ एवं उनका निदान 🌺

••● आज के युवा वर्ग पर ही बढ़ते हुए 'बुद्धि का विकास' का प्रभाव पड़ रहा है। बिना भाव के विकास तो केवल बुद्धि का विकास होगा। ••● यह तो बिना नींव के बने बिल्डिंग जैसा होगा। या समझ ...

पूज्य स्वामीजी का युवाओंं को संदेश। क्या होगा अगर युवा मोक्ष का लक्ष्य लेकर जीवन यापन करते है ? जानिए

अब कई बार कई युवकोंं के मन में , कई युवतियों के मन में प्रश्न आता होगा -- क्या स्वामीजी मोक्ष, मोक्ष करते रहते है? लेकिन वास्तव में आप देखो ना , अगर मोक्ष का लक्ष्य लेकर के आप जीवन य...

🌺आत्मिक उन्नति🌺

••● अभी हाल के प्रचारक-शिविर में जो प्रचारक आए थे , उन्होंने सिर्फ आत्मिक उन्नति माँगी , बस और कुछ नहीं। ••● उन्होंने इसमें सबकुछ माँग लिया। क्योंकि यही एक उन्नति है जो गुरु ...

चैतन्य धारा

हर साल अपना निरीक्षण करो की मेरे आत्मा का क्या प्रोग्रेस हुआ है । और धीरे धीरे सब एटेचमेंट कम करो ।    ध्यान में कितनी भी अच्छी स्थिति मिली हो तो वो स्थाई नही हैं । आस पास के वि...

प्रचार

प्रचार अपने भीतर से, जैसे सूरज की किरण निकलती है ना, वैसे अपने भीतर से प्रचार निकलना चाहिए। किसी से भी मिलो, आप बस वह बोर हो जाए ऐसा प्रचार मत करना। नहीं तो वह बोलेंगे कि सूरज का ...

Q & A

प्रश्नः गुरुदेव के चरणों में चरण स्पर्श। हमने ऐसा पढा हैं कि गौतम बुद्ध जब ध्यान कराते थे, तो अपने साधकोंं को पिछले जन्म का दर्शन कराते थे, ताकि उनका पूरा मोह छूट जाता था और ध...

निर्विचार स्थिति पाने के लिए गुरु की आवश्यकता नहीं

*मधुचैतन्य जनवरी २०१५ पृष्ठ:५* जैन मुनि शिबिर , दांडी , *पूज्य स्वामीजी ---* निर्विचार स्थिति पाने के लिए गुरु की आवश्यकता नहीं है। पर ध्यान में गुरु से सिर्फ ज्ञान नहीं , संस्कार ...

सद्गुरु का सान्निध्य

••● *जैसी तुम्हारी इच्छा होगी , जैसी तुम्हारी स्थिति होगी , उसी के अनुसार आपको सद्गुरु का सान्निध्य प्राप्त होगा।* ••● कई लोग मोक्ष की अभिलाषा लेकर इस मार्ग में आते हैं। उनक...

Q & A

प्रश्न:पूज्य स्वामीजी , अगर कोई स्त्री सगर्भा (गर्भवती) हो , तो उनका आनेवाला बच्चा आध्यात्मिक रूप से शक्तिशाली बने इसके लिए वह गर्भवती स्त्री को क्या सूचनाएँँ देना चाहिए? *स...

शिव का दूसरा नाम है सत्य

◆ शिव का दूसरा नाम है सत्य। - तो सत्य किसी जाति विशेष में , सत्य किसी समाज में , सत्य किसी देश में , सत्य किसी भाषा में अलग-अलग नहीं होता। ◆ सत्य , सत्य होता है। वह एक-सा रहता है , एक जैस...

।। श्री गणपति अथर्वशीर्ष ।।

ॐ नमस्ते गणपतये। त्वमेव प्रत्यक्षं तत्वमसि।। त्वमेव केवलं कर्त्ताऽसि। त्वमेव केवलं धर्तासि।। त्वमेव केवलं हर्ताऽसि। त्वमेव सर्वं खल्विदं ब्रह्मासि।। त्वं साक्ष...