चैतन्य महोत्सव 2019 के प्रवचन कुच अंश

हमरे सरिर मे 70% पानी है
1) इसलिए जितने भी विचार है , विचार का निरक्षण करो

2) डिप्रेशन के व्यक्ति को नकारात्मक विचार आते है , भूख कम लगती है , अकेले रहेना चाहते है ।

3) जो हो गया सो हो गया , जो होगा वह होगा , प्रत्यक वर्तमान का श्रण भविष्य का निर्माण करता है , खुश रहो , प्रसन रहो , जो बीज वर्तमान में बोया है , वो भविष्य में आएगा , जो सोचो गे वह भविष्य में होगा ।

4) जन्म से बच्चे की नाड़ी और चक्र से   भविष्य बताया जाता है , पर ध्यान से उसमे बदलाव लाया जा सकता है

5) पूर्व जन्म की रेकॉर्ड अब भी बज रही है , इस जन्म में , अच्छे गाने डालो  , डिलीट karo पहले का , माफ नहीं करोगे तो 70% पानी जों सरीर में है वह दूषित होगा

6) इस स री र से ज्ञान से जो ज्ञान प्राप्त किया है , तो उस ज्ञान से भी मुक्त होना पड़ेगा

7) में सालो से ज्ञान बाट रहा हूं , मंगल मूर्ति यो की स्थापना की  , 800 सालो तक अगली पीढ़ी को ज्ञान देगी

8) सुक्सम सरिर को मत देखो , उसे महसूस करो , इस सामान्य सरीर में को सी असामान्य आत्मा है , सूक्ष्म के साथ निजी सबंध बाथो  , गुरु को मीरर बना वो

9) केवल चक्र और नाड़ी को देखो , सुधारने की कोशिश मत करो , नजर जाते ही चक्र और नाड़ी की स्तिथि सुधर जाए गी , चित्त को दिशा मिलेगी , चित्त के साथ एकरूपता स्थापित करो

10) उस वो के दर्शन हो गए , जिस के लए हम अलग अलग ,स्थान की यात्रा करते है , हम अंदर जाने का प्रयास नहीं करते है , सारा ठू ठ ना , भटकना बंथ हो जाता है , उस अशिम समाधान को प्राप्त हो जाता है ।

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी