नंदी

        भगवान शिवजी के मंदिर में शिव की पिंडी रहती है , लिंग रहता है । दूसरा , आपने देखा होगा , उस शिव मंदिर में सामने एक नंदी बैठा रहता है । एकदम ताकतवर नंदी । इसका अर्थ है अगर परमात्मा को पाना है तो शक्तिशाली नंदी बनो । शक्तीशाली नंदी से आशय है , तुम तुम्हारे आत्मा को इतना सशक्त करो की वो सारे मोह माया के बंधन तोडकरके उनसे मुक्त हौकरके आप परमात्मा तक पहुंचेंगे । जब तक आत्मा को सशक्त नही करते , हम वो मोह माया के बंधन तोड़ नही सकते ।

महाशिवरात्रि 2018

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी