गुरु और सद्गुरू में क्या अंतर है?
*साधक:* गुरु और सद्गुरू में क्या अंतर है?
*स्वामीजी:* सद्गुरु गुरु का निर्माण करता है। आपकी आत्मा ही आपका गुरु है। सद्गुरु आत्मा को जन्म देता है क्योंकि सद्गुरु के साथ में अनेक आत्माओं की सामूहिकता होती है, वह लाखों आत्माओं में बँटा होता है। इसलिए आपकी आत्मा एक बार जब जग जाती है , तो वही आपकी गुरु बन जाती है।
j
*मधुचैतन्य अक्टूबर २००८/४०*
Comments
Post a Comment