ЁЯМ║ рд╕ाрд▓ рдоुрдмाрд░рдХ ЁЯМ║

🔹 आज नववर्ष के अवसर पर एक नयी शुरुआत करें कि आज से हम प्रति क्षण को जीएँ , हम प्रति क्षण का आनंद लें।

🔸 जीवन का प्रत्येक क्षण ही महत्त्वपूर्ण है। इसलिए , हम जिस 'क्षण' को जी रहे हैं उसका भरपूर 'आनंद' लें।

🔹 यानी हम लिख रहे हैं तो वर्तमान में पूर्ण एकाग्रता से लिखें। हम पढ़ रहे हैं तो पूर्ण एकाग्रता से पढ़ें और भोजन भी कर रहे हैं तो भोजन का संपूर्ण 'आस्वाद' लेकर करें।

🔸 यानी प्रत्येक क्षण हम 'वर्तमान' में रहकर जीएँ।

🔹 आज से प्रारंभ की गई शुरुआत हमारी अनावश्यक भूतकाल और भविष्यकाल में व्यर्थ बह जाने वाली 'ऊर्जा शक्ति' को बचाएगी और प्रत्येक क्षण एक 'यादगार' क्षण हो जाएगा।

*🌹परम पूज्य श्री शिवकृपानंद स्वामीजी🌹*
दिनांक : १२/११/२०१५

*।। आत्मा की आवाज़ ।।*
(पृष्ठ : १९४)

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

рдкूрд░्рд╡рдЬрди्рдо рдХे рдХрд░्рдоों рдХा рдк्рд░рднाрд╡ рдЗрд╕ рдЬрди्рдо рдкрд░ рднी рд╣ोрддा рд╣ै