संतुलित स्थिति

वास्तव में हमें हमारे जीवन में जो कुछ मिलता है , वह इसलिए नहीं मिला कि हमने उसकी इच्छा कि, वह इसलिए मिला कि  वह पाने के योग्य हमने हमारी स्थिति बनाई।

याने हमें हमारे जीवन में जो कुछ मिलता है , वह हमारी संतुलित स्थिति के कारण मिलता है क्योंकि संतुलित व्यक्ति के प्रयत्न संतुलित होते है और परिणाम भी संतुलित ही आते है।

*आध्यात्मिक सत्य  पृष्ठ:१४१*

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी