सद्गुरु
जो शरीर सद्गुरु को ही नहीं जान पाया वह सद्गुरु से प्राप्त 'अनुभूति 'को क्या समझेगा! सद्गुरु तो स्थूल रुप में जीवंत है,जब उसे ही , नहीं जान पाए तो उसके द्वारा की गई 'अनुभूति 'को क्या समझ पाएंगे ! यही एक कारण है कि 'सद्गुरु ' को पाकर भी साधक सद्गुरु को 'खो' देते हैं ,अनुभूति को पाकर भी साधक अनुभुति को 'खो' देते हैं l
सद्गुरु वाणी
Comments
Post a Comment