एक निर्माण कार्य में आपका योगदान
पूज्य गुरूदेव - आप अनुभव लेकर के देखो | किसी एक निर्माण कार्य में आपका योगदान , आपका जुडा़व. .. छोटी से छोटी राशि का हो , तो भी चलेगा | अच्छा ! सपोज ( मान लो ) आप धन देने की स्थिति में नहीं हैं , तो आप श्रमदान करो , समयदान करो | समयदान कर सकते हो और समयदान करने की भी स्थिति में नहीं हैं , सिर्फ बिस्तर पे पड़े हुए हो , कुछ नहीं हो सकता ... तो प्रार्थना करो | प्रेयर करो ! ! ' हे परमात्मा ! जल्दी से जल्दी गुरूशक्तिधाम बन जाए | '
कहाँ से पेसा आएगा ? सब हो जाएगा | सिर्फ तुम प्रेयर करो , तुम प्रार्थना करो . प्रार्थना में खुब शक्ति है | तो जैसे - जैसे प्रार्थना करोगे , जैसे - जैसे प्रेयर करोगे , ये तो कल होने ही वाला है , ये तो कल बनने ही वाला है | जब बनेगा , आपको समाधान प्राप्त होगा | आपको सेटिस्फेक्शन प्राप्त होगा कि इसके निर्माण कार्य मैं मेंने भी खुब ह्रदय से खुब प्रार्थना की थी..
कहाँ से पेसा आएगा ? सब हो जाएगा | सिर्फ तुम प्रेयर करो , तुम प्रार्थना करो . प्रार्थना में खुब शक्ति है | तो जैसे - जैसे प्रार्थना करोगे , जैसे - जैसे प्रेयर करोगे , ये तो कल होने ही वाला है , ये तो कल बनने ही वाला है | जब बनेगा , आपको समाधान प्राप्त होगा | आपको सेटिस्फेक्शन प्राप्त होगा कि इसके निर्माण कार्य मैं मेंने भी खुब ह्रदय से खुब प्रार्थना की थी..
पूज्य गुरूदेव का प्रवचन
गुरूपूर्णिमा -2016
कच्छ समर्पण आश्रम
पुनडी
भुज..
गुरूपूर्णिमा -2016
कच्छ समर्पण आश्रम
पुनडी
भुज..
Comments
Post a Comment