अकेलेपन का उपयोग
अकेलेपन का उपयोग , एकांत का उपयोग आत्मचिंतन के लिए करो, आत्मा के साथ रहने के लिए करो, आत्म-अनुभुती के लिए करो, आत्मज्ञान प्राप्ती के लिए करो। सदैव याद रखो , "जिवन मे सबकुछ एक सा नही मिल जाता । जिवन मे एक प्लस (धनात्मक )रहता है , तो एक माइनस (त्रृणातमक )रहता है । और जब माइनस प्लस हो जाता है , तो प्लस माइनस हो जाता है । तो जीवन मे कभी भी किसी भी कारण से आपको फ्री टाईम (खाली समय) मिलता है, तो आपके अहोभागय कि आपको फ्री टाईम मिला! उस फ्री टाईम का उपयोग अपने-आपको जानने के लिए करो, ध्यान करने के लिए करो, मनन करने के लिए करो ।और अगर खाली समय नही मिलता है, तो निकालो। अपने इस दौड -भाग के जीवन मे से थोडा समय अपने लिए निकालना बहुत आवश्यक है
Madhuchaitanya
July/August/Sept. 2009
Comments
Post a Comment