अच्छे आभामंडल का प्रभाव
ये पशु-पक्षी भी उस आभामंडल का आनंद
लेते है।अच्छे आभामंडल का प्रभाव सभी
प्रकार के पशु-पक्षियों को आकर्षित करता
है। यही कारण है कि जिस स्थान पर सुरक्षितता अनुभव होती है, पक्षी उसी स्थान पर अपने घोंसले बनाते हैं। अच्छे आभामंडल के प्रभाव में प्राणी को सुरक्षितता अनुभव होती है और प्राणी को उस स्थान पर अच्छा लगता है,इसलिए ध्यान
किसी भी स्थान पर बैठकर नहीं करना
चाहिए। इसलिए सदैव सद्गुरु-सानिध्य
मै ध्यान-साधना सर्वश्रेष्ठ होती हैं।
हि. का. स. यो.👉(1)पेज 41👉H011
Comments
Post a Comment