मूत्यु छाया प्रथम मनुष्य पर पड़ती है कहते हैं तो क्या आभामण्डल पर भी प्रभाव पड़ता है ?
एक संन्यासी ने प्रश्न किया , मूत्यु छाया प्रथम मनुष्य पर पड़ती है कहते हैं तो क्या आभामण्डल पर भी प्रभाव पड़ता है ? मैंने कहा, मैंने अनुभव किया है। एक बार एक परिचित का एक मित्र उनके साथ किसी कार्यक्रम का आमंत्रण देने आया था । उसका आभामण्डल सिकुड़ रहा था और उसके आसपास काला , विशेष प्रकार का प्रभाव दिखने लगा था। वे लोग जाने के बाद मैंने पत्नी को कहा था - यह मनुष्य इस कार्यक्रम तक नहीं रहेगा, क्योंकि मूत्यु की छाया उसके ऊपर दिख रही है , उसका आभामण्डल सिकुड़ रहा है। यानी आभामण्डल का जानकार हो तो यह जान भी जा सकता है। अभी आभामण्डल यह विषय हमारे लिए नया है और इस आभामण्डल का अभ्यास होना बाकी है, इसका अध्ययन भी होना बाकी हैं। फिर कार्यक्रम समाप्त हुआ और मैंने उसके बाद मठाधीश सर प्रार्थना की , कल मैं आपसे यह कार्यक्रम आपको कैसा लगा, यह आपकी निजी राय लेना चाहता हूँ, इसलिए मैं आपको मिलना चाहता हूँ। आप अन्य सन्यासियों से भी राय पूछकर देखें और आप निःसंकोच कुछ सुधार हों तो अवश्य बताईए। ऐसा कहकर मैं घर की ओर चल दिया।
भाग - ६ -३१२
Comments
Post a Comment