प्रश्न : क्या स्वामीजी विश्व में सर्वत्र विद्यमान है ?
प्रश्न : क्या स्वामीजी विश्व में सर्वत्र विद्यमान है ?
स्वामीजी : विश्व में सर्वत्र विद्यमान परमात्मा है। परमात्मा से स्वामीजी जुड़े है। परमात्मा अलग है ।स्वामीजी अलग है । हाँ , जो साधक स्वामीजी के माध्यम से सर्वत्र जुड़ते है, उनकी दृष्टी में स्वामीजी व सर्वत्र एक ही है । उनके लिए ही स्वामीजी सर्वत्र है ।
इसलिए दुनिया का कोई भी व्यक्ती इच्छा करे, तो दुनिया में कही भी स्वामीजी की अनुभुती प्राप्त कर सकता है । यानी स्वामीजी सर्वत्र है , सिर्फ सर्वत्र को ग्रहण करने की इच्छा होनी चाहिए !
मधुचैतन्य जू./ऑ./स.2005
Comments
Post a Comment