नियमित ध्यान की क्या आवश्यक है ?

नियमित ध्यान इसलिए आवश्यक है ..  देखो , रोज हम वातावरण में धूमते हैं  तो हमारे कपड़े गंदे होते हैं , हम गंदे होते हैं। हम नहाते हैं , स्वच्छ होते हैं , पवित्र होते हैं। तो शरीर को स्वच्छ करने तो हमने सीख लिया। आत्मा को कौन पवित्र करेगा ?  आत्मा को कौन शुद्ध करेगा ? तो आत्मा को भी पवित्र करना जरुरी है। आत्मस को भी शुद्ध करना आवश्यक है। वो शुद्ध करना ही ध्यान है। ध्यान के माध्यम से वो सब हो सकता है 

मधुचैतन्य - २०१८

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी