मनुष्य अपने अहंकार को सम्पूर्ण समाप्त नहीं कर सकता |

मनुष्य अपने अहंकार को सम्पूर्ण समाप्त नहीं कर सकता | अहंकार मनुष्य में छोटे से रूप में रहता ही है  और अनुकूल वातावरण मिलने पर बहार आ ही जाता हैव " मुझे बिलकुल अहंकार नहीं है " कहना भी एक प्रकार का अहंकार ही है | मनुष्य अपने अ स्तित्व को जानकर ही अहंकार पर नियंत्रण रख सकता है | और मनुष्य को सद्गुरु के सान्निध्य में ही अपने अस्तित्व का पता चलता है और फिर मनुष्य का अहंकार स्वयं ही धीरे धीरे काम होने लगता है |

हिम.स.यो.१/३६८

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी