समस्या ओर ध्यान

जब आपके जीवन में समस्या आती है तब आपका ध्यान बढ़ जाता है। जैसे समस्या समाप्त हुई की आपका ध्यान छूट जाता है। ये तो ऐसा हुआ कि जब आप लंगड़े हो तब आप दोड़ने की कोशिश करते हो और जब ठीक हो तब बैठ जाते हो। अरे बाबा ध्यान के लिए उपयुक्त समय यही है कि आपके जीवन में कोई समस्या नहीं है, तो फिर नई समस्या के आने का इंतजार क्यों करते हो की समस्या आये फिर हम ध्यान करेंगे। ध्यान में नियमितता की अत्यंत आवश्यकता है।

प्रवचन अंश महाशिवरात्रि 2013

Comments