भुज आकाशवाणी के कायेक्रम के बाद आया एक समेपीत साधक का
प्रश्न 2:

बहूत अच्छा है ना गुरुदेव मेरा तो यह भाव आप आपकी करुणा कच्छ के मीडिया वालोंपे जो बरसाते है वही करुणा समूचे विश्व के मीडिया पे बरसाये और आज इस रिकॉडिंग को कोई देखे या ना देखे सुने के ना सुने पर आज से 100 साल बाद आपकी की एक एक रिकॉडिंग सुनने के लिए लोग तरसेंगे

गुरुदेव

मुजे तो आभास हो रहा है के  समूचे विश्वके लिए आपकी लीला का आरंभ होने जा रहा  , इतिहास भी यह दरसाता है  जैसे के साईबाबा, संत कबीर,या प्रमुखस्वामी महाराज जैसे सद्गुरु के 60 साल बाद बहुत सारे भक्तो जुड़े थे लोगो से सुना है सद्गुरु के अंतिम चरण के जीवन मे बहुत सारे भक्तो जुड़ते है तो क्या गुरुदेव हमारे समर्पण में भी अब बहुत सारे लोग जुड़ने वाले है ?

उत्तर🌺

यह एक सदगुरू का काये नही है कई सदगुरूओ का है तो काये काक्षैत्र तो
सदैव बढते ही जायेगॉ

Comments