वाइब्रेशंस कब... कहाँ...

प्रश्न 22 : क्या हमें वाइब्रेशंस सिर्फ ध्यान के समय ही महसूस होते हैं या ध्यान नहीं करते तब भी महसूस होते हैं ?

स्वामीजी : एक्च्युअली क्या रहता है, जब हम रेग्युलर मेडिटेशंस करते हैं न, तो हमारे अंदर एक अध्यात्मिक प्रगति होते रहती है | तो हमारा शरीर एक संवेदनशील स्थिती में हो जाता है | और संवेदनशील स्थिति में होने के बाद कई बार अपने को लगता है हम एखादे व्यक्ति के पास से गुजरते हैं तो भी हमारे में वाइब्रेशन बढ़ जाते हैं | एखादे स्थान के ऊपर से हम गुजरते हैं, हमारे वाइब्रेशंस बढ़ जाते हैं | और कई बार क्या होता है, आपने कोई गुरुकार्य किया रहता है तो उस गुरुकार्य के कारण अगर आपका गुरु आपको याद करता है तो भी आपके वाइब्रेशंस बढ़ जाते हैं | तो ये तीनों कारण है, इन तीनों के कारण आपके वाइब्रेशंस बिना ध्यान किए भी बढ़ सकते हैं | मैं फिर से रिपीट करता हूं | किसी पवित्र व्यक्ति के सानिध्य से आप गुजर रहे हो तो भी अचानक वाइब्रेशंस बढ़ सकते हैं | किसी पवित्र स्थान के ऊपर आप पहुंचे हो तो भी आपके वाइब्रेशंस बढ़ सकते हैं | उसी समय अगर आपका गुरु आपको याद कर रहा है तो भी आपके वाइब्रेशंस बढ़ सकते हैं | तो यह तीन माध्यम है जिन माध्यम से आपके वाइब्रेशन अचानक भी बढ़ सकते हैं |

मधुचैतन्य : मार्च,एप्रिल-2018

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी