एक बार भीतर आकर तो देख
एक बार केवल एक बार भीतर आकर तो देख तू समाधान को प्राप्त हो जायेगा ।  उस समाधान में कब समाधी लग गयी तुझे तेरा ही पता नहीं चलेगा । जो बाहर में नहीं मिला वह सब भीतर प्राप्त हो जायेगा । 
अब तू भीतर आयेगा ना ? 
मेरी आवाज तू सुनेगा ना ? 
आ में तेरा भीतर ही तेरा इंतज़ार कर रहा हुँ ।
                               
तेरा सिर्फ तेरा 
बाबा स्वामी (भितर हुँ ।)
मूल स्त्रोत :- सन्देश (27-1-2008)
बाबा स्वामी (भितर हुँ ।)
मूल स्त्रोत :- सन्देश (27-1-2008)
Comments
Post a Comment