समर्पण ध्यान के सूत्र
🌸समर्पण ध्यान के सूत्र 🌸
[ १ ] परमात्मा सर्वत्र है ।
[ २ ] अहिंसा मनुष्य का प्रथम धर्म है ।
[ ३ ] आध्यात्मिक प्रगती के तीन चरण है ।
गुरुसेवा / गुरुमँत्र जाप / समर्पण ध्यान
[ ४ ] सदगुरु परमात्मा का एक माध्यम है ।
[ ५ ]चित्तशुद्धि आत्मज्ञान का द्वार है ।
[ ६ ] वैचारिक प्रदूषण से विश्व को मुक्त करना है ।
[ ७ ] विश्वशाँति कि शुरुआत स्वयं की आतमशाँति से होगी ।
[ ८ ] मै का अहंकार हमे सागर से बूँद बनाता है ।
[ ९ ] सामूहिक गुरुशक्ती का कवच सदैव हमारी सुरक्षा करता है ।
[ १० ] केवल वर्तमान समय हमारे हात मे है । वर्तमान मे रहे ।
[ ११ ] मोक्ष सर्वोच्च आध्यात्मिक स्थिति है जो हमे हमारे जीवनकाल मे ही प्राप्त करनी होती है ।
🌸 बाबा स्वामी
🌸२ / ४ / २ ० ० ७
🌹आध्यात्मिक सत्य 🌹
🙏जय बाबा स्वामी 🙏
🌸 🌸 🌸 🕉 🌸 🌸 🌸
Comments
Post a Comment