असंतुलन मनुष्य को कमज़ोर कर देता है
🦋🕉🦋
वास्तव में देखा जाए तो असंतुलन मनुष्य को कमज़ोर कर देता है और जब मनुष्य कमज़ोर हो , उसकी कुछ भी सहन करने की शक्ति कम हो जाती है और जीवन की छोटी सी तखलीफ भी बड़ी लगने लग जाती है । वास्तव में , अनुभूति चैतन्य के द्वारा मनुष्य के असंतुलन को ठीक करती है । और फिर संतुलित मनुष्य के प्रयास संतुलित होते है और परिणाम भी संतुलित आता है ।
****************
परम पूज्य स्वामीजी
ही .का .स .योग ... 🌸
भाग - ५ - पृष्ठ ; ७९
🍂 🍂 🍂 🍂 🍂
🙏जय बाबा स्वामी 🙏
🌸 🌸 🌸 🕉 🌸 🌸 🌸
Comments
Post a Comment