अपने आपको शांत रखने के ३ सूत्र है ।
अपने आपको शांत रखने के ३ सूत्र है ।
[ १ ] सबको क्षमा कर दो । जो बुरा करेगा वह उसका भोगेगा । हम क्यों उस बुरे व्यक्ति को चित्त में रखे ?
[ २ ] किसी में भी आसक्ति मत रखो क्योंकि आसक्ति मन को अशांत कर देती है ।
[ ३ ] जो जीवन में परिस्थितियाँ आती है उन्हे स्वीकार कर लो । उनसे शिक्षा ग्रहण करो , आगे बढो । हम अगर हमारे जीवन में इन ३ सुत्रोँका पालन करेंगे , तो देखेंगे , हमारा चित्त सदैव शांत बना रहेगा ।
हमारे भीतर की अशांति के कारण ही बाहर अशांति बढ़ती है । इसलिए किसी भी स्थिति में भीतर की स्थिति अशांत मत होने दो । और लगे अशांत हो रहे है ,,, ध्यान करो ,, गुरुमँत्र का जाप करो ,, आपके मन को शांति मिलेगी । अब तो स्थान का भी निर्माण हो रहा है । वहाँ संपूर्ण भाव के साथ आकर अपने भीतर की यात्रा की जा सकती है । चित्त भीतर जाने पर खुद -ब -खुद शांत हो जाता है । उसे सागर सी गहराई मील जाती है ।..
*****************
परम पूज्य गुरुदेव
आध्यात्मिक सत्य
[ गुरुशक्ती धाम ]
*****************
परम पूज्य गुरुदेव
आध्यात्मिक सत्य
[ गुरुशक्ती धाम ]
Comments
Post a Comment