माध्यम बनने का अर्थ है
।। माध्यम ।।
माध्यम बनने का अर्थ है --- जिसके भीतर से बह रही परमात्मा की शक्ति लाखोँ आत्माएँ ग्रहण करेंगी , लाखों आत्माओँ तक चैतन्य पहुँचाने का यह व्यक्ति निमित्त बनेगा । अब निमित्य वही व्यक्ति हो सकता है जो यह योग्यता रखता हो , जो एकदम निश्कलंक हो , वही मनुष्य चैतन्य का माध्यम बन सकता है । हमे लगता है की हम कुछ कर रहे है । लेकिन हम वास्तव में कुछ भी नही कर रहे है । और जो भी हो रहा है वह परमात्मा की इच्छा से हो रहा है ।
*************
ही .का .स .योग
५-- १३३
*************
Comments
Post a Comment