Gurupurnima --2011.

🙏🏻☺ JAI BABA SWAMI 🙏🏻☺                A small excerpt from Gurupurnima --2011.                       श्री गुरू उवाच........... 🕉  अपना ही आत्मचिंतन करके अपने दोष खोजे, अपनी कोई बुरी आदत खोजें,  और खोज कर गुरूपूर्णिमा में गुरूशक्तियों के चरणों पर समर्पित करें ।                         🕉 शरीर के दोषों की कोई गन्दगी आपके साथ न आने पाए, तभी आप वहाँ परमात्मा से एकरूप हो पाएेंगे । प्रत्येक गुरूपूर्णिमा मे यह स्थिति जो आध्यात्मिक मार्ग की चरमसीमा है , कुछ साधक प्राप्त करते हीं है ।                   🕉 आपकी एकाग्रता एक जगह रखो,  वह लक्ष्य है -- " मोक्ष " । अगर आपको मोक्ष पाना है तो आपको अपना अस्तित्व नष्ट करना पड़ेगा ।                         🕉 प्रत्येक साधक ने  जीवन में एक बार गुरूपूर्णिमा अटेन्ड करनी चाहिए । गुरूपूर्णिमा का दिन भाव और भीतरी स्वरूप के प्रगटीकरण का दिन है ।                                    🕉  जब जब तुम मुझे पुकारते हो तब तब मुझे याहाँ आना पड़ता है । तुम जब भी मेरी ओर एक कदम बढ़ाते हो,  मैं तुम्हारी  ओर दस कदम बढ़ा कर तुम्हारा हाथ थाम लेता हूँ  ।       🙏🏻☺ JAI BABA SWAMI 🙏🏻☺

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी