समाधि
वास्तव में क्या होता है,शरीर का एक आवरण ही अनुष्ठान में समाप्त हो जाता है।तो आत्मा-आत्मा के करीब महसूस करती है।अभी क्या है,मेरा शरीर -और -साधक का शरीर ये दो आवरण दो आत्माओं के बीच है।समाधिस्त होने के बाद एक आवरण कम् हो जाएगा।समाधिस्त होने के बाद कैसे कार्य का विस्तार होगा,इसका उदाहरण यह "गहन ध्यान अनुष्ठान "के ४५ दिन का समयावधि है।यह भी ४५ दिन की "समाधि "की ही अवस्था है ।
आपका
🦋बाबा स्वामी
12/2/2015
Comments
Post a Comment