ध्यान के आभामण्डल का प्रभाव
मैंने समझाते हुए कहा , ध्यान के आभामण्डल का प्रभाव आसपास के स्थान पर भी होता है और यह स्थान पर पड़ा प्रभाव स्थाई होता है , वह प्रभाव इस स्थान पर सदैव रहेगा ही। और उस प्रभाव में जब तू आ गई तो जिस स्थिति में मैं था , वही स्थिति केवल दर्शनमात्र से प्राप्त हो गई जबकि तू मेरे से करीब २०-२५ फिट दूर ही थी ।
भाग ६ - ७८
Comments
Post a Comment