सदगुरू परमात्मा के साक्षात् अवतरण

          सदगुरू परमात्मा के साक्षात् अवतरण  होते हैं। वे स्वाभाविक रूप में ही रहते हैं , पर वे स्वाभाविक होते नहीं हैं। सामान्य से लगते हैं,  पर सामान्य होते नहीं हैं।
         उनका उनकी शक्तियों पर संपूर्ण नियंत्रण रहता है । इसलिए वे इतनी शक्तियॉ प्राप्त करके भी सामान्य मनुष्य जैसा जीवन व्यतीत करते हैं। बाहर से देखने पर वे सामान्य मनुष्य ही प्रतीत होते है ।
 
मधुचैतन्य 2008

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी