ध्यान से प्रेतात्मा से रक्षा
प्रश्न 36 : स्वामीजी, हम नियमीत 'समर्पण ध्यान' करते हैं तो क्या हमारे शरीर में कोई प्रेतात्मा आ सकती है?
स्वामीजी : देखो, एक पाईप होता है, तो उसमें से जब गंदगी बाहर निकल रही हो, तब कोई चूहा अंदर घुस सकता है? तो चूहा घुस ही नहीं सकता है। चूहा बाहर फेंका जाएगा और घुसने की कोशिश भी नहीं करेगा। जब कोई साधक ध्यान करता है, तब वह अपने अंदर की गंदगी बाहर फेंकता है। तब कोई मृतात्मा उसके पास फटक भी नहीं सकती है, तो घुसने की बात ही नहीं होती है।
(अमरेली कन्याशाला में हुए प्रश्नोत्तर - फरवरी २००६ के कुछ अंश)
मूल स्त्रोत - चैतन्य धारा
पृष्ठ क्रमांक - ३२,३३
Comments
Post a Comment