सामूहिक ध्यान साधनासे हमारे शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
सामूहिक ध्यान साधनासे हमारे शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है ? ऐसा प्रयोग 18 से 45 वर्ष के लोगो पर किया ,
उनका वैज्ञानिक तारण :
देव संस्कृति विश्व विद्यालयमें डॉक्टरों की टीम ने सामुहिक ध्यान साधना के पूर्व और उनके बादमे लोगोके परीक्षण किया उनका तारण इस प्रकार है :
1) हमारे मस्तिक के पिट्यूटरी ग्रंथिमेसे 12 प्रकारसे हॉर्मोन पैदा होते है वो संतुलित हो कर शरीर को स्वस्थ रखते है ।
2) मनोविकार का शमन होता है ।
3) मनकी शांति और प्रसन्नता का अनुभव होता है ।
4) मन पर बहुत बड़ा सकारात्मक प्रभाव पड़ता है ।
5) उनका प्रभाव स्थूल और सूक्ष्म इन दोनों शरीर पर होता है ।
6) अंत:स्त्रावी ग्रंथियो परभी इसका प्रभाव होता है ।
7) प्राण शक्ति बढ़ती है ।
8) शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होता है ।
9) तीनो नाड़ी शुद्ध होने लगती है ।
10) सामुहिक ध्यानसाधना से एक विशिष्ट वातावरण पैदा होते है ।
Comments
Post a Comment