समस्या पर चित ही मत डाले और न "प्राथँना" करो
" सद्गुरू " ही वह 'पवित्र आत्मा ' है | जिसके सानिध्य में साधक अंतमुँखी हो सकते हैं |आपका चित केवल और केवल वही भीतर की और ले जा सकता है | बाकी सारी दुनिया ही आपका चित बाहर ही ले जानेवाली होती है |आप उसके सान्निध्य में अपनी समस्याओं पर चित डालते हैं और उन्हें दूर करने की प्राथँना करते हैं |आप एक बार प्रयोग तो करके देखो, आप आपकी समस्या पर चित ही मत डाले और न "प्राथँना" करो | आप आपका चित केवल चैतन्य के ऊपर रखे |और आपको सद्गुरू के सान्निध्य में क्या अनुभव हो रहा है , सारा चित उस पर ही रखे और सद्गुरू के सान्निध्य का पूरा -पूरा लाभ अपनी आत्मा को लेने दो | तो आपको भी अनुभव होगा कि आपकी आत्मा इतनी "प्रसन्न " और "सशक्त" हो जाएगी कि आपके शरीर की समस्या वही स्वयं दूर कर देगी |
"पवित्र आत्मा"
पेज नं:-52 ,53
Comments
Post a Comment