समर्पण ध्यान नि:शुल्क क्यों है ?

समर्पण ध्यान..परमात्मा की देन अमूल्य

प्रश्न 55 :- समर्पण ध्यान नि:शुल्क क्यों है ?

स्वामीजी : समर्पण ध्यान सद्गुरु के सान्निध्य में किया गया ईश्वरप्राप्ति का सामूहिक प्रयास है |.. इस में साधक कुछ भी नहीं करता है | जो कुछ भी प्राप्त होता है, वह (आत्मज्ञान) 'उसकी' कृपा व करुणा में प्राप्त होता है |.. परमात्मा की चीज अमूल्य होती है | इसलिए यह ज्ञान भी नि:शुल्क प्राप्त होता है |.. समर्पण ध्यान से यह अमूल्य ज्ञान नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है |

चैतन्य धारा

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी