सहस्त्रार पर स्थिरता सामूहिकता में ही प्राप्त की जा सकती है

हमारा बुद्धि का विकास राईट साइट (सूर्य नाडी ) पर निर्भर है , तो आत्मीय विकास लेफ्ट साइट (चंद्र नाडी ) पर निर्भर है । और संतुलन करने के लिए हमे सहस्त्रार पर चित्त केंद्रित करने की आवश्यकता है । सहस्त्रार पर स्थिरता सामूहिकता में ही प्राप्त की जा सकती है ।और सामूहिकता के लिए "गुरुशक्तियोंको समर्पण " आसान मार्ग है ।

- आध्यात्मिक सत्य 

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी