अनुरागजी का संदेश


।। जय बाबा स्वामी ।।
प्रिया साधक भाई बहनो को नमस्कार,
हमारे गुरुदेव ४५ दिवस गहन ध्या अनुष्ठान पूर्ण कर आज श्री बाबा स्वामी धाम आए । इन पूरे ४५ दिवसों का उन्होंने अपना अनुभव बताया, हमने यह पाया की हमारे गुरुदेव को जितना एकांत प्राप्त होगा उतना ही अधिक आध्यात्मिक ज्ञान हम सब को प्राप्त हो सकेगा ।
मुझे कई बार श्री साई बाबा के जीवन का दृष्टांत हुआ । इस दृष्टांत को जब-जब मैं याद करता हूँ तो गुरुदेव और साई बाबा के जीवन में एक मूल भूत अंतर यह दिखता है, की श्री साई बाबा के जीवन काल में भक्त हर शाम अपने साईनाथ के आध्यात्मिक दरबार का आनंद एवं ज्ञान अर्जित कर सकते थे, दूसरी और हमारे गुरुदेव एवं साधक चाहते है की ऐसा ही महोल हम तय्यार कर सके परंतु बहुत सारे साधकों की समूहिकता एवं हमारे गुरुदेव की सव्वेदनशीलता के कारण हम ऐसा कुछ नहीं कर पाते ।
मैं समर्पण का जब इतिहास देखता हूँ तो यह पाता हूँ कि पहले सेंटरों की विज़िट बाबाधाम पर हुआ करती थी लेकिन आज हज़ारों सेंटर है यह करना अब practical नहीं है ।
मैं अंतर हृदय से यह अनुभव कर सकता हूँ की गुरुशक्तियों ने ही यह IT DEVELOPMENT का कार्य करवाया है । लेकिन इस IT development को गुरुशक्तियाँ शायद एक नया आयाम देना चाहती है । आज YouTube के द्वारा सफल विडीओ broadcast हुआ जिससे मुझे एक नयी प्रेरणा मिली ।
बहुत समय से हमारे गुरुदेव के लिए एक video conferencing हॉल बनाने की इच्छा थी । अब यह सोच है की यदि हमारे गुरुदेव को सही लगे तो हर महीने या किसी ना किसी निश्चित दिन पर हम गुरुदेव का YouTube channel पर सीधा प्रसारण कर सकते है, जिसमें हर एक साधक अपने मन के कोई भी आध्यात्मिक प्रश्न गुरुदेव के समक्ष ईमेल या कोई दूसरी इ-पद्धति से रख सकेगा । हमारे गुरुदेव उन सभी प्रश्नो का online उत्तर देंगे । ऐसा करने से ना केवल उस साधक को उनके प्रश्नो के उत्तर मिलेंगे बल्कि ये आध्यात्मिक ज्ञान सम्पूर्ण विश्व को प्राप्त भी होगा ।
गुरुशक्तियों से जो प्रेरणा मिली उसको जल्द-से-जल्द साकार करने का प्रयत्न रहेगा ।
आप सभी का अभी तक जो सहयोग मिला है वह वास्तव में सराहनीय है । आप सभी मुझ पर इसी प्रकार अपना प्रेम और आशीर्वाद बनाएँ रखे ।
आपका 
अनुराग

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी