इच्छा भौतिक स्वरूप की होगी तो हमारी प्रगति भौतिक जगत की ओर हो जाएगी
हम गुरु के पास भी कोई ' अपनी इच्छा ' लेकर गए तो हो सकता है , गुरु की
सकारत्मक शक्ति से वह पूर्ण भी हो जाए लिकन अगर हमारी अपनी इच्छा भौतिक
स्वरूप की होगी तो हमारी प्रगति भौतिक जगत की ओर हो जाएगी | इससे हमारी
प्रगति तो होगी लेकिन गलत दिशा में होगी और भौतिक जगत में तो समाधान कहीं
है ही नहीं ! आप सद्गुरु के दरबार में क्या माँगते हो, इसी पर आपकी प्रगति
निर्भर करती है क्योंकि उस माँगने पर आपकी दिशा तय होती है , गुरु तो उस
दिशा में केवल धकेल देते हैं | गुरु का कार्य है धक्का देना
| अब, हम जिस ओर अपना मुँह रखेंगे , वह उस ओर धक्का देंगे ! इसलिए,
सद्गुरु के सानिध्य में हमारा मुँह किस ओर है , यह बड़ा महत्वपूर्ण होता
है क्योंकि हम भविष्य में उस ओर पहुँचने वाले होते हैं | हम ही हमारी दिशा
तय करते हैं , धक्का देने का कार्य सद्गुरु का होता है | और कई बार, किस
दिशा में आगे बढ़ना है , यह हमें पता नहीं होता और सद्गुरु से गलत दिशा में
धक्का माँगकर हम कुएँ में गिर जाते हैं | ऐसी स्थिति से अच्छा होगा कि आप
सद्गुरु से प्रार्थना करें - *आपकी इच्छानुसार हो, आपकी इच्छा हो तो हो और न
हो तो न हो | आपको सबकुछ उनकी इच्छा पर ही छोड़ देना चाहिए |
* हि.स.यो-४| पृष्ठ-३४३
* हि.स.यो-४| पृष्ठ-३४३
Comments
Post a Comment