ईश्वर किसी जाति ,धर्म ,रंग ,देश ,भाषा में बँधा नही है

 ईश्वर किसी जाति ,धर्म ,रंग ,देश ,भाषा में बँधा नही है ,इन सब सीमाओं से परे है । और इन सब सीमाओं से परे आप नही जाते , आप कभी भी ईश्वर प्राप्ति नही कर सकते है । ईश्वर सूर्य है तो आध्यात्मिक ज्ञान उसकी किरणे है , ऐसा समझा जा सकता है । जब तक मनुष्य जाति , लिंग , धर्म , भाषा , देश , रंग की सीमाओं से परे नही हो जाता , आध्यात्मिक ज्ञान पाया ही नही जा सकता ।

म..चैतन्य
सितंबर २०१३

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

पूर्वजन्म के कर्मों का प्रभाव इस जन्म पर भी होता है