बिना गुरु के आध्यात्मिक प्रगती संभव ही नही है

बिना गुरु के आध्यात्मिक प्रगती संभव ही नही है । यह एक जन्म में भी संभव नही है । यह तो आत्मा की क्रमबद्ध प्रगती से ही संभव है ।

  • एक जन्म में पुण्यकर्म घटित होते है ।
  • अगले जनम में शुद्ध इच्छा होती है ।
  • उसके अगले जनम में सद् गुरु मिलते है ।
  • उसके अगले जनम में सद् गुरु से अध्यात्म का बीज प्राप्त होता है । 
  • और उसके अगले जनम में वातावरण प्राप्त होता है ।
  • और उसके अगले जनम में संगत प्राप्त होती है ।
  • और उसके अगले जनम में प्रगती होती है ।
  • और उसके अगले जनम में एक शून्य की अवस्था प्राप्त होती है । और वही जन्म मनुष्य का आखिरी जन्म होता है क्योकि मोक्ष की अवस्था उसी जन्म में प्राप्त हो जाति है ।....

प..पू..स्वामीजी 
ही..स..योग ५
प्रुश्ठ..२८

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी