|| जय बाबा स्वामी ||
सभी साधक भाई-बहनों को मेरा नमस्कार,
अभी हाल ही में हुए मकर संक्रांति कार्यक्रम के दौरान आप सभी को प्रार्थना धाम के नए ऑनलाइन सिस्टम के बारे में जानकारी दी थी ।
आज अर्थात 17 जनवरी 2018 से हमारे प्रार्थना धाम का ऑनलाइन सिस्टम शुरु हो चुका है ।
ऑनलाइन प्राथना बहुत ही सरल है, आपको मात्रा हमारी वेबसाइट www.samarpanmeditation.org पर जाकर "24/7 prayer centre" पर क्लिक करना है । लिख करते ही एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें प्रार्थना करने वाले एवं जिसके लिए प्रार्थना की जा रही है उसके संबंधित जानकारी के साथ आपकी प्रार्थना ली जाएगी । आपके फॉर्म भरने के 24 घंटो के अंदर-अंदर या प्रार्थना, प्रार्थना धाम में की जाएगी ।
प्रार्थना हमें प्राप्त होते हैं, आपको ईमेल द्वारा इस बारे में सूचित किया जाएगा । प्रार्थना पूर्ण होते ही आप को ईमेल द्वारा प्रार्थना पूर्ण होने की भी सूचना दी जाएगी ।
आने वाला समय डिजिटल युग है, इस युग में हमारा देश भी इस ओर कदम रखा चुका है । मुझे पूर्ण विश्वास है जिस प्रकार नामकरण के पोर्टल का आप सभी साधक भाई बहन अच्छे से उपयोग कर रहे हैं उसी प्रकार इस प्रार्थना धाम के नए ऑनलाइन सिस्टम का भी आप सभी भरपूर लाभ लेंगे ।
आपको एक अनोखी जानकारी बांटना भी चाहता हूं, पिछली छः वर्षों में जितनी प्रार्थनाएँ हुई, उन सभी रजिस्टरों को यदि एक साथ रखा जाए तो कोई भी सामान्य कमरा उससे भर जाएगा । लेकिन इसने डिजिटल सिस्टम में, मात्र 10 GB के स्पेस में ही 500 सालों की प्रार्थनाएं स्टोर की जा सकती है ।
*नोट: साधकों की प्रार्थनाएं गोपनीय रखने हेतु हर हफ्ते सभी प्रार्थनाएं प्रार्थना धाम के ऑनलाइन पोर्टल से हटा दी (Auto Delete) जाएंगी ।*
जय बाबा स्वामी ....
आपका
अनुराग
Comments
Post a Comment