[14/03 10:51 am] ‪+91 72196 19771‬: 🙏🏻 *॥जय बाबा स्वामी॥* 🙏🏻

मोक्ष की स्थिति पानी पड़ती है , ग्रहण कर वृद्धिगत करनी पड़ती है , संजोनी पड़ती है और अंत में किसी को देनी पड़ती है। जब तक  नहीं देते , मोक्ष नहीं है। मोक्ष की स्थिति पाने में नहीं , मोक्ष की स्थिति देने में ही मोक्ष है। जब तक आप आपको प्राप्त मोक्ष की स्थिति दूसरों को नहीं देते , मोक्ष नहीं है।

*हिमालय का समर्पण योग २/१२८*

🙏🏻 *॥आत्म देवो भव* 🙏🏻
[14/03 5:21 pm] ‪+91 72196 19771‬: दूसरा लक्ष्मीबहन , परमात्मा जिसके भी माध्यम बनाता है न  वह उसे पहले खूब जुकाता है। वह इसीलिए कि परमात्मा प्रथम उसके अहंकार को तोड़ता है कि मैं औऱ मैंने किया यह भाव उसमे न आए। अब मेरे ही परमात्मा ने जब मुझे माध्यम बनाया , उसके बाद आजतक मैंने कुछ किया , यह कहने को मेरे पास कुछ भी नहीं।
भाग - ६ -१४९

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी