शिर्डी महाशिबिर 2018 डोनेशन पोर्टल

|| जय बाबा स्वामी ||

सभी साधक भी बहनो को मेरा नमस्कार,
शिर्डी महाशिबिर 2018, की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी है । सभी साधक इस महाशिबिर के लिये भी बहुत उत्सुक है ।
इस महाशिबिर के आयोजन में भी बहुत बड़ी राशि की आवश्यकता होगी, और हम सभी साधक दान के माध्यम से इस ऐतिहासिक गुरुकार्य से भी जुड़ सकेंगे ।
आप सभी को जानकारी हेतु बताना चाहता हूँ की हमारी डोनेशन पोर्टल donation.samarpanmeditation.org पर हमने शिर्डी महाशिबिर के लिए donation catagory भी खोली है *(“Shirdi Mahashibir 2018”)* जिसके अंतर्गत आप सभी इस ऐतिहासिक महाशिबिर के प्रायोजन में सहभागी हो सकते है ।
आप सभी साधकों से निवेदन है कि अधिक से अधिक donation इस महाशिबिर में दें जिससे इसका बेहतर से बेहतर प्रबंधन हो सके ।

*नोट:*
*1. “Shirdi Mahashibir 2018” catagory डोनेशन कोऑर्डिनेटर्स के पोर्टल पर भी है ।*
*2. यह catagory योग प्रभा भारती सेवा संस्थान ट्रस्ट में उपलब्ध है ।*
*3. कई सेंटरों के आचार्यों ने साधकों से "शिर्डी महाशिबिर" हेतु  commitments भी लिए है । वें सभी आचार्य इस "Shirdi Mahashibir" catagory में यह राशि जमा करा सकते है । आचार्य चाहे तो इस गुरुकार्य हेतु donation Co-ordinators की भी मदद ले सकते है ।*
जय बाबा स्वामी .....

आपका
अनुराग

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

पूर्वजन्म के कर्मों का प्रभाव इस जन्म पर भी होता है