रेजिस्ट्रेशन कराके आश्रम आने के बहुत फ़ायदे हैं।
*॥जय बाबा स्वामी॥*
रेजिस्ट्रेशन कराके आश्रम आने के बहुत फ़ायदे हैं। मैं सिर्फ भोजन-प्रसाद , आश्रम में लोगों को कुछ कष्ट होता है क्या नहीं होता है , वो सब बातें साईड में रख दें , ... हालाँखी वो भी बातें बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि मैनेजमेंट (व्यवस्थापन) के हिसाब से उन लोगों को मैनेज करना कठिन हो जाता है।
लेकिन उससे भी जादा इम्पोर्टन्ट (महत्वपूर्ण) है कि जब आप इंफार्म (सूचित) करते हैं , आप रेजिस्ट्रेशन करते हैं कि मैं आने वाला हूँ तो आप ये गुरुशक्तियों के गुरुचरणों में आप रेजिस्ट्रेशन कर रहे हैं कि मैं आने वाला हूँ। तो अपने घर से निकलने के पहले ही जो गुरु-एनर्जी हैं , जो गुरुशक्तियाँ हैं वो आपकी क्लिअरन्स (शुद्धि)का काम करती हैं। और जब आप घर से यहाँ आते-आते क्लिअर (शुद्ध) हो जाते हैं , फिर आप जो गुरुशक्तिधाम में बैठते हैं , ध्यान करते हैं , उस समय आप पूरी एनर्जी ग्रहण कर सकते हैं। अन्यथा एनर्जी ग्रहण कैसे करोगे? हम ...सिर्फ फिर सफाई अभियान चलेगा हमारा कि हम आए ....बैठे...हमारा क्लिअरन्स हुआ और हम निकले। तो फायदा क्या हुआ? यदि हम एनर्जी ले पाएँ तो हमें उसका ज्यादा फायदा होगा ना! तो बहुत अच्छा हो यदि हम सब यहाँ पर रेजिस्ट्रेशन करवाके आएँ।
---- *पूज्या गुरुमाँ*
*(मधुचैतन्य नवेम्बर २०१६)*
*॥आत्म देवो भव:॥*
Comments
Post a Comment