गुरुकार्य

तीन दिन के सान्निध्य पे आज पूरा जीवन व्यतीत कर दिया। क्यों? क्योंकि अभी गुरुकार्य में ही गुरु को अनुभव कर रहा हूँ। गुरुकार्य कर रहे है- गुरु के सान्निध्य में हैं , गुरु पास में है , गुरु मेरे पास में है , मैं गुरु के पास हूँ , क्योंकि मैं गुरुकार्य से जुड़ा हुआ हूँ। तो गुरुकार्य में ही गुरु का अनुभव कर रहे हैं। तो गुरु के सान्निध्य की आवश्यकता ही नहीं रही।

            ----- *पूज्य स्वामीजी*

*मधुचैतन्य जनवरी २०१८*

Comments

Popular posts from this blog

Subtle Body (Sukshma Sharir) of Sadguru Shree Shivkrupanand Swami

सहस्त्रार पर कुण्डलिनी